लखनऊ। कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कानपुर 5.4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अब कोहरे का प्रकोप बढ़ेगा। वहीं, रविवार को महोबा में ठंड की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
रविवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 4.8 मिमी बारिश हुई। वाराणसी, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, बस्ती, बिजनौर, आगरा, कानपुर, मथुरा और बुंदेलखंड के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बूंदाबांदी के बाद अगले 48 घंटों में प्रदेश में रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के आसार हैं। पछुआ हवाओं से फिर से ठंड बढ़ने की उम्मीद है। प्रदेश में 15 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के 28 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
28 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत।
कानपुर रहा सबसे ठंडा
प्रयागराज में सर्वाधिक 4.8 मिमी बारिश हुई। वाराणसी, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, बस्ती, बिजनौर, आगरा, कानपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कानपुर 5.4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।