मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पहुंचे प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि सीएम के आदेश पर वह प्रदेश में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की प्रगति एवं उनसे लोगों को मिलने वाले लाभ भी जमीनी हकीकत जानने जनपद में आए हैं। कैबीनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि वह स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे। उनसे सारी स्थिति की जानकारी लेकर अन्य मुद्दो पर चर्चा की जाएगी। बताया कि शाम को वह डीएम तथा एसएसपी संग बैठक कर हालात का जायजा लेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास की और अग्रसर है, एवं गत 5 वर्ष में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। केन्द्रीय राज्य उनकी जिम्मेदारी है कि वह सहारनपुर मंडल के जिलों में भ्रमण कर देखें कि नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ किस स्तर पर मिल रहा है।

उन्होने का कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। बताया कि वह भ्रमण कर सीएम को अपनी और से रिपोर्ट भेजेंगे। उन्होंने भाजपा व अपना दल कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।मंत्री डा.संजीव बालियान ने पीडब्लूडी डाक बंगले पर जाकर मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात की। कैबीनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश को चहुमुखी विकास की और ले जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कैबीनेट मंत्रियों को एक-एक मंडल दिया गया है। उन्हें सहारनपुर मंडल की जिम्मेदारी मिली है।