मुजफ्फरनगर। 5 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा की मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है। पुरकाजी में नगर पंचायत चेयरमैन और भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता जहीर फारूकी एडवोकेट ने किसान पंचायत का आयोजन किया। बारिश के बावजूद भी इस पंचायत में चेयरमैन जहीर के बुलावे पर पुरकाजी क्षेत्र के नगर औ देहात से किसानों की भारी भीड़ उमड़ी।
पुरकाजी में जहीर फारूकी के नेतृत्व में किसानों की मीटिंग में पहुंचे भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन ने सूली वाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने से कार्यक्रम शुरु करते हुए कहा कि 5 सितंबर को लाखों किसान मुजफ्फरनगर की ऐतिहासिक धरती पर आ रहे हैं। ये महापंचायत ये तय कर देगी कि देश में जो किसानों का काम करेगा वही राज करेगा। देश मे आंदोलन और आंदोलनकारियों को जिंदा रखने के लिए भाकियू कोई चुनाव नही लड़ेगी। लाखांे किसानों की व्यवस्था मुजफ्फरनगर वालांे को संभालनी है। सबसे ज्यादा से ज्यादा तादात में पहुंचकर व्यवस्था संभालने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने भाकियू में जहीर फारूकी चेयरमैन की कार्यशैली और किसान आंदोलन के लिए उनके सहयोग की जमकर तारीफें भी की।
इस अवसर पर भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार ने किसानों की साथ आम आदमी को भी छला है। सरसो का तेल 200 रुपये किलो बिकवा दिया है। किसानों को उजाड़ने और कम्पनियों का गुलाम बनाने के लिए ये तीनों कृषि कानून लाये गए हैं। तीनों कानून से देश बर्बाद हो जाएगा। धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सारा दिन बारिश होने के बाद भी आप इतनी तादात में यहां मौजूद हो इससे पांच सितंबर की पंचायत की कामयाबी का अंदाज लगाया जा सकता है।
राजू अहलावत ने कहा कि अब देश के किसान समझ गए हैं कि सामाजिक स्तर पर आपस में फुट डालकर ये सरकार सत्ता में आयी है। अब किसी बहकावे में नहीं आयेंगे नौ महीने पांच दिन आंदोलन को हो गए हैं। अब पांच सितंबर को सरकार किसानांे की बात को सुनने पर मजबूर हो जायेगी। तराई क्षेत्र के अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह मान ने कहा कि जहीर फारूकी के नेतृत्व में पुरकाजी को नई पहचान विकास के रूप में मिली है और भाजपा सरकार ने आन्दोलन को तरह तरह के हथकंडे अपनाकर बदनाम किया लेकिन किसानों की मेहनत ने सरकार को नाकाम कर दिया। सरकार तानाशाह के रास्ते पर आंदोलनों को कुचलने के प्रयास करती है, ये आंदोलन कुचलने नहीं दिया जायेगा।
कार्यक्रम से पहले काफी देर लगातार बारिश होने के बावजूद सैकड़ों किसान मीटिंग में आये और जहीर फारूकी ने पुरकाजी के लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा तादात में सही समय पर मुजफ्फरनगर पहुंचना है। पंचायत की अध्यक्षता सरदार गुलजार सिंह और संचालन हाफिज मोहसिन ने किया। इस मौके पर गाजियाबाद अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, गड़वाल अध्यक्ष संजय सिंह, चरथावल से विकास शर्मा, नवीन राठी, विपिन मेंहदियान, प्रताप प्रधान, मांगेराम त्यागी, हाफिज मोहसिन सहित सैंकड़ों किसान और अन्य लोग मौजूद रहे।