मुजफ्फरनगर। जनपद में आज डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने भ्रमण करते हुए मीरांपुर और सिखेड़ा थाने का निरीक्षण किया। डीआईजी के अचानक आने से हड़कंप मचा रहा। उन्होनें वहां निरीक्षण के साथ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद के निरीक्षण पर आज यहां पहुंचे डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल थाना सिखेड़ा पहुंचे और सिखेड़ा थाने का औचक निरीक्षण किया।
थाना परिसर में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। क्षेत्र के चैकीदारों से भी उन्हों वार्ता की। ठंड के चलते डीआईजी ने चैकीदारों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने सिखेड़ा थाने में रजिस्टर कार्यालय, मालखाना,बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंनें थाने के प्रभारी को अपराधों पर कडे नियंत्रण तथा रात्रि गश्त बढाने को लेकर कडे़ दिशा निर्देश दिए। सिखेड़ा थाने के बाद डी आई जी उपेंद्र अग्रवाल मीरांपुर थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। वहां भी उन्होंने रिकॉर्ड की जांच की और अपराध स्थिति की भी समीक्षा की।

भोपा में गो तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद में वांछित अपराधियों के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चरथावल पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक टॉप-10 शातिर अपराधी को अवैध असलहा और चोरी की मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान भरते हुए उसको जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना चरथावल पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम निरधना से 01 शातिर टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर ;एचएस-56एद्ध जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान गांव निरधना के पास जंगल में संदिग्ध अवस्था में एक युवक को रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ। यह युवक बाइक पर सवार था। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम दानिश पुत्र मौहम्मद नबी निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल बताया।


उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस अभियुक्त के पास से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर के साथ ही 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर की बरामद की है। यह बाइक चोरी की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दानिश थाना चरथवाल से टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। हाल ही में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दानिश को पुलिस द्वारा जिलाबदर किया गया था, लेकिन वह चोरी छिपे गांव में ही रहने लगा था। उन्होंने बताया कि आरोपी दानिश पर गौकशी एवं गैंगस्टर आदि के 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
दूसरी ओर शनिवार को थाना भोपा पुलिस जब अपराधियों की धर पकड़ के लिए क्षेत्र में चैकिंग अभियान में जुटी थी तो इसी बीच रुडकली से पटोली जाने वाले रास्ते पर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को घेरते हुए कार्यवाही तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जमकर जवाब दिया। इस कार्यवाही में 01 शातिर अभियुक्त को घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त थाना छपार का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम परवेज पुत्र शेर अली निवासी गांव भैंसरहेडी थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने इस अपराधी के पास से 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर के साथ ही 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर की बरामद की है। थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त परवेज उपरोक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर प्रवत्ति का अपराधी है, जिस पर गौकशी एवं अन्य संगीन धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

मुजफ्फरनगरः मंत्री कपिल देव ने किया चित्रकला शिविर का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए एक प्रेरक संदेश देने को आज देश के नामचीन कलाकारों के सानिध्य में युवा और उभरते हुए चित्रकारों ने अपनी कूंची से कोरे कागजों को फिर से रंगना शुरू कर दिया है। राज्य ललित कला अकादमी के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला शिविर में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए इस शिविर में गंगा से जुड़े विषयों पर चित्रकारों ने कला कृतियों को एक रूप देना प्रारम्भ किया है। इन कलाकृतियों को आम लोगों के लिए खतौली गंगा घाट पर प्रदर्शनी में सजाया जायेगा। आज इस चित्रकला शिविर का शुभारम्भ करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह एक अभिनव कार्यक्रम है। यहां पर चित्रकार जीवन दायिनी मां गंगा की पवित्रता को स्थापित करने के लिए रंगों और कला के माध्यम से समाज को जागृत करने के लिए एकत्र हुए हैं। उन्होंने उद्घाटन के बाद कलाकारों के द्वारा बनाये जा रहे चित्रों का अवलोकन किया और कलाकारों के प्रयासों की सराहना भी की।


राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश एवं संस्कार भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से ’’जल, जंगल और जमीन के बचाव की ओर एक कदम गंगोत्सव-2020’’ के नाम से एक अखिल भारतीय कला शिविर का शुभारंभ हुआ। यह कला शिविर 19 से 21 दिसम्बर तक 3 दिनों तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें समस्त भारत से आये हुये 50 चित्रकार 19 व 20 दिसम्बर को मेरठ रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा विषय पर पैटिग बनायेंगे, जिनकी प्रदर्शनी व कलाकारों का सम्मान कार्यक्रम 21 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा खतौली गंग नहर पर नवनिर्मित घाट पर होगा।

अखिल भारतीय कला शिविर का उद्घाटन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार जैन ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, डा. सुबोध गुप्ता सह क्षेत्र प्रमुख संस्कार भारती, सजय जैन अप्पू, डा. सुनील निम्बार्क, प्रो. संतोष साहनी रहे।
कार्यक्रम सयोजकों प्रवीण सैनी, पीयूष शर्मा व अनिल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में दूर दूर से कलाकार आये हैं, जिनमें प्रमुख रूप में नैनीताल से जगदीश पाण्डे, दिल्ली से बिजेन्द्र कुमार व पाजल सैनी, कानपुर से डा. अजय पाठक व राजकुमार, अनिल सोनी मथुरा, कविता हस्तौर जालन्धर, भदोही से जैनब बानी, अनस सुल्तान, मेहरदीन, सचिन मैनी, राहुल कुमार, दिलबाग सिंह, अनामिका कुण्डवानी, दीक्षा फैन, अजुम परवीन, खुशबू उपाध्याय सोनी, अमित कुमार, डा. निशा गुप्ता, डा. वदना कमी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

गांव-गांव जाकर पोल खोल रहे सपाई

मुजफ्फरनगर। तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के साथ ही समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा लगातार जारी है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव गांव जाकर किसानों के बीच सम्पर्क करते हुए उनको कृषि कानूनों के प्रति जागरुक करते हुए इस आंदोलन में जोड़ा जा रहा है। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी द्वारा गठित सपा की टीम में शामिल समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता किसान यात्रा के जरिये पूरे जनपद के गांवों में घूमकर सरकार के किसान विरोधी कानून की पोल खोल अभियान छेड़े हुए हैं। खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव नावला, चलसीना, घनश्यामपुरा, भूड, शेखपुरा, खांजापुर में सपा की अलग अलग टीम में मौजूद सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेश बंसल, समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, नगर अध्यक्ष खतौली इरशाद जाट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इरशाद गुर्जर, अरशद खान, अनुराग त्यागी, शादाब परदेशी, दुर्गेश यादव, नवेद रँगरेज, विशाल शर्मा, पंकज सैनी आदि ने छोटी सभाओं के तहत सपा मुखिया अखिलेश यादव का संदेश वाले पर्चे बांटकर सपा के किसान आंदोलन को समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कानून को बेनकाब किया।


पुरकाजी विधानसभा के ग्राम तेजल्हेड़ा व खाइखेड़ी में पूर्व विधायक अनिल कुमार, विधानसभा अध्यक्ष मास्टर सतबीर त्यागी, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, नगर अध्यक्ष पुरकाजी अफजाल अहमद, दिलशाद भूरा प्रधान आदि नेताओं ने किसानों नौजवानों के बीच पहुंचकर कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के दमन के खिलाफ भाजपा सरकार के काले कानून को समाप्त होने तक आन्दोलन व जागरूकता अभियान व किसान यात्राआंे को चलाकर किसानों की आवाज उठाती रहेगी। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सालारपुर, जडवड़ कटिया व टंढेडा में मीरापुर के पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा. इसरार अल्वी व सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एमडी नवाब अली ने किसानों व नौजवानों के बीच किसान यात्रा के माध्यम से जागरूकता अभियान जगह जगह चलाकर किसान आंदोलन के समर्थन में पम्पलेट बांटते हुए कहा कि किसानों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार के विरु( सपा आंदोलन करती रहेगी। उन्होंने किसान विरोधी काले कानून को सरकार की नवरत्न उद्योगपति समूह की साजिश बताया।