मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के गांव सुजड़ू में दुकान मालिक और किराएदार में हुए विवाद मेें चली गोली से एक बालक घायल हो गया। दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुजड़ू की खेड़ा पट्टी में रहने वाले शाहनवाज की दुकान अहसान ने किराए पर ली हैं। दोनों में किसी बात पर विवाद चला आ रहा हैं। बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े दस बजे दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई थी। शाहनवाज ने अपने साले को बुला लिया। आरोप है कि शाहनवाज और उसके साले जियाउल ने अहसान पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए। इसमें वह तो बाल बाल बच गया, लेकिन पास में खड़े 12 वर्षीय अदनान पुत्र तसलीम की जांघ में लग गई। वह घायल हो गया। यह देख कर दोनों पक्ष फरार हो गए।
परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बारे में तसलीम ने शाहनवाज और जियाउल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा वारंट के आधार पर शांतिनगर निवासी राहुल मित्तल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया हैं।