पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। खादर क्षेत्र में सोलानी नदी ने हालात मुश्किल कर दिए हैं। लक्सर मार्ग का टूटने का सिलसिला जारी है। 20 गांव प्रभावित हैं। एनडीआरएफ और पीएसी की टीम झबरपुर पहुंचीं। नाव में सवार होकर टीम ने क्षेत्र का दौरा किया।
पुरकाजी खादर क्षेत्र के शेरपुर, बढ़ीवाला, भैंसली वाला, रामनगर, रजकल्लापुर, रतनपुरी, धुम्मन पुरी, शेरपुर नंगला, पांचली, भदौला आदि गांवों के रास्तों पर पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है। पशुपालकों के सामने सबसे मुश्किल हालात हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी और बढ़ गया तो हालात बेहद खराब हो जाएंगे।
एनडीआरएफ और पीएसी की टीम क्षेत्र में पहुंच गई है। टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हेमंत मौर्य व ललित कुमार ने बताया कि उनकी टीम में कुल 23 लोग है। पीएसी के टीम इंचार्ज सेंसर पाल ने बताया कि डेढ़ सेक्शन पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
पुरकाजी खादर क्षेत्र में पिछले करीब एक सप्ताह से मुश्किल हालात है। जंगलों और गांवों के रास्तों में कई कई फीट पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पानी लक्सर मार्ग पर पहुंच जाने से कई जगहों से मिट्टी बह जाने के कारण आवागमन बंद है। यहां दिन में कई बार लोग जान जोखिम में डालकर मार्ग से गुजरते रहे।