मुजफ्फरनगर. भोजाहेड़ी गांव में आई एससी समाज की युवती की शादी में बारदुआरी के दौरान बारातियों के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस दौड़ी। घटना को लेकर दलित समाज के लोग थाना पुरकाजी पहुंचे, सुरक्षा की गुहार लगाकर पुलिस को दूसरे पक्ष के चार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को तहरीर दी गई।
संदीप पुत्र फूल सिंह निवासी गांव भोजाहेडी ने थाना पुरकाजी में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी भतीजी की बारात शुक्रवार में हरिनगर गांव से आई थी। दोपहर तीन बजे के लगभग बारात की बारदूआरी के दौरान जब बैंड बाजा एक धर्म स्थल के पास पहुंचा, तो आरोप है कि उनका डीजे बंद करा दिया गया।
विरोध करने पर कई बारातियों के साथ मारपीट की। लड़की पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। तहरीर में आस मौहम्मद, सुलेमान, मुनसब, सोनू को नामजद कर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।