मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में संचालित हो रहे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के मासिक परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। किसी भी अज्ञात व्यक्ति की स्ट्रांग रूम में एंट्री नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे किसी भी दशा में बंद नही होने चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य सावधानीपूर्वक पूरी तरह मानक के अनुरूप होना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट के संयोजन को अपने सामने इंजीनियरों से कराया और उसे परखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गोदाम से जितनी मशीनें बाहर निकाली जाऐं या जमा की जाऐं सभी की एंट्री दर्ज हो और जो मशीनें निकाली गई हैं। उनके जमा होने एवं मिलान होने के बाद ही बाकी मशीनें निकाली जाए।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सही पाई गई मशीनों को शत-प्रतिशत लॉक कराना सुनिश्चित करें। बॉक्स पर किसी भी प्रकार की पुरानी पर्ची चस्पा नही होनी चाहिए। लॉग बुक, भ्रमण पंजिका का अवलोकन तथा गोदाम का भी निरीक्षण कर गोदाम की खिड़कियों को बंद रखने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।