
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मिशन शक्ति अभियान व ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत नई पहल करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा घर पर व अन्य स्थानों पर गुड़ से बनने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजन/मिठाई की रैसिपी तैयार की जाती है। उन्होने कहा कि चल रहे मिशन शक्ति अभियान एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत महिलाओं केा आत्मनिर्भर व अपनी अलग पहचान बनाने के उददेश्य से महिलाओं को व्यजंन तैयार करने में अलग पहचान दिलाने के लिए जनपद में महिलओं द्वारा तैयार की जा रही रेसिपी का रंगीन रेसिपी बुकलेट में प्रकाशन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि निर्धारित प्रारूप/फार्म पर रैसिपी प्रस्तुत करने वाली महिला का नाम/फोटो/संक्षिप्त विवरण जनपद से प्रकाशित होने वाली एक रंगीन बुकलेट में प्रकाशित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर की इच्छुक महिलाएं रैसिपी सहित समस्त विवरण निर्धारित प्रारूप/फार्म पर उपलब्ध करा सकती हैं।
प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ रैसिपी प्रस्तुत करने वाली महिला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी इच्छुक महिलाएं 15 जनवरी, 2021 तक रैसिपी सहित समस्त विवरण निर्धारित प्रारूप/फार्म में गुड़ से बनी व्यंजन/मिठाई तैयार करने की विधि/रैसिपी को जिला प्रोबेशन अधिकारी, कार्यालय कलेक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर या ई-मेल [email protected] पर उपलब्ध करा सकती हैं। आवेदन फार्म जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन फार्म एन0आई0सी0, मुजफ्फरनगर की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। उन्होने बताया कि दूरभाष संख्या 7518024002 पर काॅल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
धमाकेदार ख़बरें
