मुजफ्फरनगर। बेलड़ा में नाली के विवाद में चिकित्सक के क्लीनिक में तोड़फोड़ के बाद आरोपियों ने डॉक्टर के भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव धीराहेड़ी निवासी डॉ. दीपक ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह गाँव बेलड़ा में बस स्टैंड पर क्लीनिक चलाते हैं। पड़ोसी नाली के पानी को लेकर अक्सर कहासुनी करते रहते हैं। पड़ोसी नाली का ढलान दूसरी ओर करना चाहते हैं। जिसपर डॉक्टर ने कोई आपत्ति नही जताई गुरुवार की दोपहर पड़ोसियों ने नाली में ईंटे भरकर पानी को अपनी ओर से बंद कर दिया। जिससे नाली का पानी सड़क पर फैलने लगा। जिसपर डॉक्टर के भाई अंकित कुमार ने पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया । पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग पुलिस से की है।