मुजफ्फरनगर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर शहर के 150 परिवारों को पीएम आवास की चाबी सौंपी गई। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि कोई भी पात्र बिना आवास के नहीं रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में पीएम आवास योजना शहरी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 75000 पूर्ण आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं वर्चुअल संवाद कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभागार में तथा अन्य नगर निकाय कार्यालय में आयोजित किया गया। शासन द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए समस्त निकायों का लक्ष्य 1500 पूर्ण आवास निर्धारित किया गया था। जिसमें नगर पालिका परिषद मुजफ्फ़रनगर के 150 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाबी वितरण हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला रहे। डीएम चंद्रभूषण ने उनके साथ मिलकर चाबी का वितरण किया। सर्वप्रथम लाभार्थियों ने पीएम मोदी का उद्बोधन सुना और इसके पश्चात चाबी वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीएम वित्त आलोक कुमार, एडीएम प्रशासन अमित सिंह के द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चाबी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा संजीव सैनी, भाजपा नेता बिजेन्द्र पाल, डूडा मैनेजर अमित आत्रे, अवर अभियंता अमर कुमार, आईएच जैदी, पालिका ईओ हेमराज सिंह आदि मौजूद रहे।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय नगरीय विकास विभाग के कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी में नगर पालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल भी शामिल रहीं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की कई तस्वीरों को आज सोशल मीडिया पर शेयर किया और इस कार्यक्रम को काफी बेहतर बताते हुए वहां पर नगरीय विकास के लिए मिली जानकारी और प्रेरणा को लेकर शहर के विकास में उपयोग करने की बात कही है।