मुजफ्फरनगर। मौसम ने दिन में कई बार मिजाज बदला। पारा दिन में चढ़कर 38.8 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। शाम के समय बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली। कई क्षेत्र में 30 मिनट से भी अधिक तक बूंदाबांदी हुई।
बृहस्पतिवार को सुबह हवी चली, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम का गरम हो गया। गर्मी के कारण दोपहर 12 से शाम चार बजे तक सड़कों पर आवाजाही प्रभावित नजर आई। बाजारों में ग्राहकों की संख्या भी प्रभावित हुई। दुपहिया वाहन भी सडक़ों पर कम दिखे। शाम करीब साढ़े सात बजे मौसम बदला और आसमान में घटा छा गई। काफी देर तक बूंदाबांदी होती रही, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
किसानों की चिंता बढ़ी
किसान इन दिनों गेहूं-सरसों की कटाई और थे्रसिंग के कार्य में जुटे हैं। तेज बारिश की आशंका से किसानों की चिंता बढ़ गई। अगर बारिश हुई तो गन्ने की छिलाई का कार्य भी प्रभावित होगा।
इस तरह चढ़ता चला गया पारा
तिथि तापमान
14 अप्रैल 38.8 डिग्री
13 अप्रैल 38.4 डिग्री
12 अप्रैल 35.5 डिग्री
11 अप्रैल 39.9 डिग्री
10 अप्रैल 38.9 डिग्री
09 अप्रैल 38.8 डिग्री
08 अप्रैल 39.1 डिग्री
07 अप्रैल 38.7 डिग्री
06 अप्रैल 37.8 डिग्री
05 अप्रैल 36.2 डिग्री
04 अप्रैल 37.2 डिग्री
यह है जिले की हवा का हाल
तिथि एक्यूआई
14 अप्रैल 220
13 अप्रैल 315
12 अप्रैल 288
11 अप्रैल 269
10 अप्रैल 309
09 अप्रैल 308
08 अप्रैल 284
07 अप्रैल 251
06 अप्रैल 234
05 अप्रैल 228
04 अप्रैल 300
हवा की गुणवत्ता में सुधार
बृहस्पतिवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। बुधवार को एक्यूआई 315 पर पहुंच गया था, जबकि बृहस्पतिवार को यह 220 तक गिर गया।