मुजफ्फरनगर। औषधि विभाग की टीम ने शहर के अग्रवाल मार्केट में पांच दुकानों पर छापा मारकर बिना बिल के 20 लाख की दवा पकड़ी है। इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दुकानों से दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

औषधि विभाग के सहायक आयुक्त सहारनपुर शशिमोहन गुप्ता, शामली की औषधि निरीक्षक निधि पांडेय, मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षक पवक शाक्य ने अग्रवाल मार्केट में पांच दुकानों की जांच की। विभाग की टीम ने नमन फार्मा, ग्लोबल एजेंसी, वेक्सीन वर्ल्ड, एबीसी मेडिकोज, ड्रग इंडिया, क्रिएटिव एजेंसी पर जांच की। पांच दुकानों पर 20 लाख की ऐसी दवा मिली है, जिनका मौके पर बिल नहीं दिखाया गया। इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

देर रात तक विभाग की टीम की कार्रवाई चल रही थी। जांच के दौरान अग्रवाल मार्केट में ऊहापोह का माहौल रहा। व्यापारी एक-दूसरे से मामले की जानकारी लेते रहे। उधर, इससे पहले भी शहर में बिना बिल के दवाओं की बिक्री करने की शिकायत औषधि विभाग को मिल रही थी। विभाग की टीम ने पिछले महीने जिला परिषद मार्केट में छानबीन की थी।