मुजफ्फरनगर। गांव सिसौना में पुरानी रंजिश के चलते पिता-पुत्रों ने घर में घुसकर धारधार हथियारों से हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया।
थाना क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी संकित ने दर्ज मुकदमे में बताया कि दो वर्ष पूर्व उसके भाई की गांव के ही ईश्वरचंद ने अपने पुत्रों रोहित, विमल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी मुकदमें में काफी दिनों से फैसले का दबाव बना रहे थे। शनिवार को ईश्वर चंद ने अपने तीन पुत्रों रोहित, विमल व मोहित के साथ मिलकर घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिव्यांग युवक सावन को लहूलूहान कर दिया। आसपास के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है