मुजफ्फरनगर। गांव सहावली में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर अधिवक्ता और उनके परिजनों पर हमला कर दिया। तीन महिलाओं सहित नौ हमलावरों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली मेें मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।

शहर कोतवाली के मोहल्ला किदवईनगर निवासी लियाकत अपने बेटे अधिवक्ता नकीब अहमद के साथ नई मंडी के गांव सहावली निवासी बहन सलमा के घर मिलने गया था। घर में सभी लोग बात कर रहे थे। आरोप है कि तभी सहावली निवासी शहजाद, भूरा, आलम, आसिफ, आरिफ, शुऐब, महिला शहनाज, महराज व रेशमा लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और पुरानी रंजिश के चलते नकीब पर हमला कर दिया। लियाकत और उनकी भांजी सीमा ने नकीब को बचाने का प्रयास किया। सीमा को भी घर से बाहर खींचकर पीटा। सीमा को बचाने पहुंचे लियाकत और उनके बेटे नकीब को बंधक बनाकर पीटा। तमंचे से गोली चलाने की कोशिश की। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे

लोगों को देखकर हमलावर धमकी देकर भाग गए। हमले में नकीब और सीमा को चोट आई है। सूचना देने पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। लियाकत ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।