मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर पर स्थापित पावर ट्रांसफार्मर नंबर 1 में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण 10 फरवरी (सोमवार) को कई क्षेत्रों में स्टेट बैंक कॉलोनी,नई मंडी,भारतीय कॉलोनी,लक्ष्मण विहार,जैन मिलन विहार,कंबल वाला बाग,गांधी नगर,कूकड़ा,अलमासपुर आदि में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक (कुल 6 घंटे) विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बिजली घर के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे, जिससे प्रभावित इलाकों में बिजली कटौती होगी।