मुजफ्फरनगर। मई माह में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण लोग तो बेहाल हैं ही, विद्युत विभाग भी बिलबिला उठा है। मई माह में करीब एक पखवाड़े से अधिकतम तापमान 40 और 43 डिग्री के आसपास बना रहने के कारण कई दिनों से जिले में विद्युत संकट भी गहरा गया है। लोगों को दिन और रात लगातार अद्योषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण गर्मी से बेहाल लोगों को न तो दिन में सुकून मिल पा रहा है और न ही रात्रि में चैन की नींद ही आ पा रही है। 24 घंटे में 48 से ज्यादा बार विद्युत कटौती हो रही है। छोटी छोटी ट्रिप और लो वोल्टेज के कारण उद्योग धंधों और व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। रात्रि में होने वाली विद्युत कटौती के कारण लोगों को देर रात तक घरों से बाहर ही चहलकदमी करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। ऐसे में विद्युत विभाग ने लगातार ओवरलोड चल रही विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है। बिजली विभाग ने कपड़े धोने, प्रेस करने से लेकर विद्युत उपकरणों को प्रयोग करने के लिए समयावधि तय की है।
पिछले कई दिनों से हो रही प्रचंड गर्मी के बीच दिन और रात में किसी भी समय अचानक हो रही बिजली कटौती से जनपद भर में अव्यवस्था के चलते लोगों के बीच त्राहिमाम नजर आ रहा है। ओवरलोड के कारण बिजलीघर सप्लाई देने में बुरी तरह से हांफ रहे हैं। कुछ बिजलीघरों के ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कुलर, फव्वारे आदि की व्यवस्था की हुई है। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच हलकान हुए जा रहे लोगों को राहत देने के लिए बिजली की डिमांड को पूरा करना विद्युत विभाग के अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। लगातार बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है। हालांकि जनपद में 1300 मेगावॉट बिजली सप्लाई हो रही है, जो भीषण गर्मी के कारण कम पड़ रही है। ऐसे में समाधान के लिए विद्युत विभाग ने अब लोगों से जागरुक रहकर सहयोग की अपील की है।
विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अत्याधिक गर्मी के कारण बिजलीघरों को सुरक्षित रखते हुए कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अघोषित विद्युत कटौती करानी पड़ रही है। विभाग ने इस एडवाइजरी में कहा है कि अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं, जैसे यदि आपके घर में दो एसी है तो पहले एक एसी को लोड पर लें फिर उसके पश्चात दूसरे को लोड पर लें। सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन, प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6 से 9 बजे के बीच करें। एसी की टेंपरेचर सेटिंग 24 डिग्री पर रखें तथा टाइमर को भी सेट करें। एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें। विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवं अर्थिंग की जांच कर यदि ठीक न हो तो ठीक करा लें। मात्र सजावट और दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें। जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कमरों आवश्यकतानुसार प्रयोग करें, जिससे चालू एसी की संख्या कम रहे। इस समय अपने घर का अपनी सुविधा अनुसार थोड़ा लोड कम करने का प्रयास करें ताकि बेहतर विद्युत आपूर्ति की जा सके।
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल का कहना है कि जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था प्रचंड गर्मी के बीच भी दूसरे जनपदों से बेहतर रखने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार ओवरलोड हो रहे बिजलीघरों को ठंडा रखने के लिए ही अघोषित कटौती कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में विद्युत डिमांड अप्रत्याशित रूप से विगत वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग 60 से 70 प्रतिशत बढ़ गई हैं। विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली लगातार ओवर लोड चल रही है। ऐसे में कभी-कभी सिस्टम ओवर लोड पर ट्रिप हो रहा है अथवा सिस्टम को सुरक्षित रखने हेतु कुछ समय के लिए रोस्टरिंग करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवं इंजीनियर रात-दिन काम कर रहें हैं तथा उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं। विद्युत कर्मचारी 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी लोहे के पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कठिन समय में हमारा सहयोग करें। फॉल्ट होने पर अथवा रोस्टरिंग होने पर थोड़ा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर 1912 अथवा विद्युत उपकेन्द्र पर जानकारी लेने हेतु फोन करें। लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें, जिससे वह जल्दी फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सके तथा सुरक्षित भी रहे।