छपार। खामपुर खुड्डा मार्ग पर पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं फरार साथी को पुलिस ने काम्बिग कर गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक कार, एक तमंचा कारतूस व गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।

रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि खामपुर खुड्डा मार्ग पर गोकशी होने वाली है। पुलिस मौके पर पहुंची। गोकशों ने खुद को घिरा देख कर पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में कस्बा चरथावल के मोहल्ला नहर वाली बस्ती निवासी दाउद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका भाई जीशान भाग निकला, लेकिन पुलिस ने उसे भी कांबिंग कर गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से एक कार, तमंचा, खोखा व दो जिंदा कारतूस व गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। घायल गोकश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान गोवंश छूटकर जंगल में भाग गया। प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने बताया कि घायल दाउद पर सात व जीशान के खिलाफ एक दर्जन मुकदमे थाना चरथावल व छपार में दर्ज हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया।