सहारनपुर| सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस ने गांव बिजोपुरा में सिंचाई विभाग के खंडहर गेस्ट हाउस में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने 10 बने और 25 अधबने तमंचे, तीन बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब में हथियार बेचते थे।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि एक सूचना पर देहात कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज चाहल ने टीम के साथ गांव बिजोपुरा में नहर के पास सिंचाई विभाग के खंडहर गेस्ट हाउस में छापा मारकर अवैध हथियारों की फैक्टरी पकड़ी। मौके से अहसान उर्फ घोड़ा निवासी एकता कॉलोनी थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार किया, जबकि इसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 10 बने और 25 अधबने तमंचे, तीन बंदूक, एक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। शुक्रवार को थाना सरसावा पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्टरी पकड़ी थी। आरोपी चुनाव के लिए हथियार तैयार कर बेच रहे थे।

इसी तरह कोतवाली नगर में तीन, कोतवाली मंडी में चार, थाना कुतुबशेर में सात, कोतवाली सदर बाजार में दो, थाना जनकपुरी में चार, थाना फतेहपुर में चार, थाना गागलहेड़ी, चिलकाना, कोतवाली देवबंद, थाना नागल, बड़गांव, तीतरो, रामपुर मनिहारान में एक-एक, मिर्जापुर में दो, बिहारीगढ़ में दो, नकुड़ में तीन, सरसावा में चार, गंगोह दो, नानौता में दो आरोपी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़े गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि विशेष अभियान में 56 आरोपी गिरफ्तार किए। 113 अवैध शस्त्र व 92 कारतूस बरामद हुए हैं।

पू र्व में चुनाव के दौरान आरोपियों ने मुजफ्फरनगर और शामली में भी हथियारों की फैक्टरी संचालित की। आरोपी अहसान पर गैंगस्टर भी लगी है। इस पर जानलेवा हमले सहित अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के 13 मामले दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी पकड़ा गया है। अब तीनों आरोपी सहारनपुर में अवैध हथियार बनाने का कार्य कर रहे थे। इनमें फरार एक आरोप भूरा शामली का रहने वाला है, जबकि दूसरे के बारे में पुलिस पता लगा रही है।