मुज़फ्फरनगर: वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता कंपनी खालसा ई-व्हीकल्स ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लूका को लांच किया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लांच करने साथ कंपनी के स्वामियों को प्रोत्साहित किया। इसके जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।

खालसा ई-व्हीकल्स ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लांच कार्यक्रम किया, जिसका शुभारंभ एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्माता कंपनी के प्रबंधक शिवम नारांग ने बताया कि अभी तक वह मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा निर्माण करते थे, पहली बाद लुका नाम से थ्री-व्हीलर लांच किया है। उन्होंने बताया कि लूका एल-5 तिपहिया थ्री-व्हीलर है, जिसकी हाई-स्पीड लिथियम-आयन बैटरी 200 किमी की रेंज देती है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में केवल चार से पांच घंटे लगते हैं। इलेक्ट्रानिक थ्री-व्हीलर बनाने के लिए एडीएम ने कंपनी के प्रबंधक शिवम नारांग का उत्साह वर्धन किया।