मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस की बागोवाली के जंगल में पिकअप सवार गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें रुड़की क्षेत्र के गांव जबरदस्तपुर जोरासी निवासी गोतस्कर आरिफ व शहजान घायल हो गए जबकि उनका एक साथी भाग निकला। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम हाईवे पर चेकिंग के दौरान रामपुर तिराहे की तरफ जा रही एक मैक्स पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा कर पिकअप को गांव बागोवाली के जंगल में घेर लिया तब पिकअप सवार गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पिकअप से उतर कर भाग रहे दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि पुरकाजी निवासी उनका साथी लाला फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस तथा गोकशी में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण बरामद किए। पिकअप में तीन जिंदा गोवंश मुक्त कराए गए। आरोपी इन गोवंशों को गोकशी के लिए ले जा रहे थे।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।