मुजफ्फरनगर : डीएम उमेश मिश्रा ने काले वाला झील का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि काले वाला झील का पुर्नस्थापन व ईको टूरिज्म के रूप में वन विभाग की ओर से विकसित किया जा रहा है। झील का क्षेत्रफल 1150 हेक्टेयर है। आठ गांव में बसी हुई है। गांव में अलमावाला , जिन्दावाला , बहमन बगला, बसेडा द्वितीय, तुगलकपुर, गोधना, झबरपुर और कालेवाला है।
प्रशासन जमीन का चिन्हीकरण कर रहा है। अलमावाला, तुगलकपुर और कालेवाला झील का एरिया है. जिसमें अभी तक डिमार्केशन नहीं किया गया है। बाउंड्री पिलर लगाने का कार्य किया जाना है। राजस्व व वन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर कब्जामुक्त कराते हुए सीमांकन का कार्य पूर्ण किया जाएगा। ताकि वन विभाग इसको एक ईको टूरिज्म के रूप में विकास कर सकें तथा पुर्नस्थापन के आधार पर इसको विकसित किया जा सकें। उप जिला अधिकारी सदर निकिता शर्मा मौजूद रही।