सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में सात साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पिता ही मासूम बेटी का हत्यारा निकला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता लगा है कि बच्ची को गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके साथ अनैतिक कार्य होने की बात सामने आई है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।
थाना कुतुबशेर क्षेत्र के एक गांव निवासी सात वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन पहले मौत हो गई थी। परिजनों ने बुखार के चलते बच्ची की मौत होने की जानकारी दी थी, जबकि गांव बच्ची के मामा ने बच्ची के पिता पर मारपीट कर बच्ची को मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने की रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बच्ची के साथ अनैतिक कार्य होने की बात सामने आई है। जांच में पता चला कि सनव्वर ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म भी कोशिश की। मामले में हत्या के अलावा पोक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है। जांच में पता चला कि आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इसी गुस्से में उसने बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।