
मुजफ्फरनगर। जनपद में देर शाम एसपी सिटी श्री सतपाल अंतिल ने आबकारी विभाग की टीम के साथ नगर क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें स्टोक को चेक किया गया तथा शराब के ब्रांड व रेट की जांच की गयी। साथ ही सभी शराब ठेकों पर मौजूद सेल्समेन को सख्त हिदायत दी गयी कि ओवर रेट न वसूले तथा रेट लिस्ट ठीक प्रकार से लगाये। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी गई।
व्यापारियों ने केन्द्र सरकार से मांगा आर्थिक राहत पैकेज
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में व्यापारियों ने कोरोना संकट काल के कारण बाजार में छाई आर्थिक मंदी को लेकर केन्द्र सरकार से आर्थिक राहत पैकेज की मांग की है। इसके साथ ही व्यापारियों से कोरोना लॉक डाउन काल के तीन महीनों के लिए वसूली को निरस्त करने और पेंशन दिलाने की मांग को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया।
बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे और यहां पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि व्यापारियों ने कोरोना संकट काल में व्यापार तीन महीने तक बंद रहा और अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में व्यापारियों के सामने अपने कर्मचारियों को वेतन, बैंक ब्याज, जीएसटी, इनकम टैक्स रिटर्न तथा स्कूल में बच्चों की फीस आदि जमा करने का दबाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उद्योगों की भांति ही व्यापारियों को भी यथाशीघ्र आर्थिक पैकेज जारी होना आवश्यक है। व्यापारियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राहत पैकेज जारी किया जाये, इसमें व्यापारियों के तीन माह के बिजली बिल माफ, तीन माह लॉक डाउन अवधि का बैंक ब्याज माफ और बैंकों से आवासी लोन, वाहन लोन और व्यापार के लिए लोन की तीन माह की किस्त माफ करने की मांग की गयी है। इसके अलावा व्यापारियों ने बिजली दरें घरेलू के बराबर करने, स्टॉक के बीमे की जिम्मेदारी सरकार द्वारा वहन करने और 60 वर्ष से ऊपर की आयु के व्यापारियों को पेंशन योजना लागू करने की मांग भी की हैं।
ज्ञापन देने वालों में अमित गर्ग, अनिल कंसल, राधेश्याम वर्मा, हर्षवर्धन जैन, जयवीर सिंह, रामकुमार तायल, नरेन्द्र मित्तल, सतयवीर वर्मा, सुमित गर्ग, ओंमकार अहलावत, प्रमोद गोयल, अजय गर्ग, कममल किशोर गोयल, राजीव गुप्ता, तरणजीत सिंह, सौरभ नरूला, प्रतीक मित्तल, राजीव सिंघल, संजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विपुल भटनागर, जितेन्द्र कुच्छल आदि व्यापारी मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर में भयंकर जाम से लोग हलकान
मुजफ्फरनगर। मंगलवार की साप्ताहिक बंदी में शहर के बाजार में जहां सन्नाटा नजर आया था, वहीं आज बुधवार को सवेरे से ही शहर में भयंकर जाम से लोग हलकान दिखाई दिये। शहर में कोई गली और चौराहा जाम से अछूता नजर नहीं आया। मुख्य सड़कों से जुड़ी गलियों से भी पैदल निकलना दूभर बन गया था। शहर में हर चौराहे पर यातायात व्यवस्था बिल्कुल ठप हो गयी थी। जिला अस्पताल पर तो घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहने से वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी थी। यहां पर यातायात संभालने के लिए पुलिस कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं शहर में झांसी की रानी और प्रकाश चौक आदि पर भी भयंकर जाम होने के कारण लोगों को जूझते हुए देखा गया।
दिवाली सहित पर्व का पंच महोत्सव के दौरान शहर में भारी भीड़भाड़ देखने को मिली थी, लेकिन त्यौहार निपटने के बाद मंगलवार को साप्ताहिक बंदी में शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव कम नजर आया। बुधवार को बाजार खुले तो भारी भीड़ भी शहर में दिखाई दी। शहर में यातायात का आलम यह था कि हर गली चौराहा यातायात का दबाव बढ़ जाने के कारण व्यवस्था ठप होकर रह गयी। त्यौहारों के सीजन में पिछले कई दिनों से वैसे तो शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना एक चुनौती ही बना हुआ था, लेकिन त्यौहारों के बाद आज जिस प्रकार से शहर में भयंकर जाम की स्थिति बनी, उसने लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया। पैदल चलना भी दूभर बना हुआ था। सवेरे से ही जिला चिकित्सालय पर चौराहा पूरी तरह से जाम नजर आया। मेरठ रोड पर नावल्टी चौराहे से आगे तक जाम लगा हुआ था और रुड़की रोड पर पशु चिकित्सालय से आगे तक वाहन कतार में सड़क पर रेंग रहे थे। ऐसा ही हाल शिव चौक पर भी था। यहां पर भी यातायात जाम रहा। टाउनहाल रोड, झांसी की रानी, कोर्ट रोड, प्रकाश चौक, अंसारी रोड, आर्य पुरी मोड, सदर बाजार, मालवीय चौक, भगत सिंह रोड, लोहिया बाजार, हनुमान चौक, आबकारी रोड पर भी भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। इतना ही नहीं मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली गलियों में भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। जाम की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय पर यातायात पुलिस कर्मियों और होम गार्डों को भी घंटों तक जूझना पड़ा। शहर में भगत सिंह रोड पर तो आलम यह था कि पैदल निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल बन गया था। यहां पर पुरानी घास मण्डी, सर्राफा बाजार, पंचमुखी, दाल मण्डी की ओर से आने वाले वाहनों को निकलने का रास्ता ही नहीं मिल पा रहा था। लोहिया बाजार तो संकरा होने के कारण जाम के कारण पूरी तरह से पैक हो गया था। छोटी गलियों में भी वाहनों का दबाव बन जाने के कारण वहां भी बार बार जाम लगता रहा। बुधवार के इस महाजाम को देखते हुए पुलिस कर्मियों को भी यह समझ नहीं आ रहा था कि आज शहर में अचानक ही इतना यातायात कहां से निकल आया है। शहर में अंसारी रोड, टाउनहाल रोड और अस्पताला चौराहे पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
धमाकेदार ख़बरें
