मुजफ्फरनगर। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल दो दिन जनपद में प्रवास करेंगे। उनका कार्यक्रम जारी हो गया है। राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल 16 अगस्त की शाम को जिले में आएंगे। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे।
रात्रि विश्राम के बाद 17 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र ओर जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे पीएम स्वनिधि योजना के तहत पात्रों से विकास भवन के सभागार में संवाद करेंगे। फिर शाम को गोशाला, अमृत सरोवर पर व्यवस्था परखेंगे। इसके बाद मलीन बस्ती का निरीक्षण करेंगे।