शामली. मेरठ-करनाल हाईवे स्थित काबड़ौत पुल से पहले अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से अधेड़ किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टल के लिए भेज दिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक निवासी भीषण सिंह (56) मंगलवार की देर शाम को शामली से ट्रैक्टर ठीक कराकर वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही भीषण सिंह मेरठ-करनाल हाइवे पर काबड़ौत पुल से पहले पहुंचा तो अचानक वह ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठे और ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। भीषण सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

राहगीरों की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। काफी मशक्कत कर चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और शामली सीएचसी में ले गए, जहां चिकित्सकों ने भीषण सिंह को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।