भौरा कलां (मुजफ्फरनगर)। गांव गढ़ी नौआबाद निवासी किसान देवेंद्र (50) की खेत पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के भतीजे ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं।
गढ़ी नौआबाद निवासी देवेंद्र (50) बुधवार की दोपहर घर से अपने बेटे प्रशांत के साथ गया था। दोनों पहले सिसौली और शाम को चार बजे खेत पर पहुंचे। प्रशांत पिता को खेत पर छोड़ कर घर चला गया। देर शाम गांव के दो लोग खेतों पर घूमने पहुंचे तो उन्हें देवेंद्र खेत में मृत पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देवेंद्र की मौत दम घुटने के कारण हुई हैं। मृतक के भतीजे मनोज ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध देवेंद्र की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी हैं। सीओ फुगाना देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।