मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी थाना इलाके में एक दिन से लापता 55 वर्षीय बुजुर्ग किसान धीर सिंह का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक के परिजनों ने मौके पर हंगामा करते हुए बुजुर्ग की हत्या करने की आशंका जताई, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

दरअसल मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के मांडला गांव का है, जहां शुक्रवार को घर से खेत के लिए निकले 55 वर्षीय किसान धीर सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से लापता हो गए थे, जिसके बाद लापता किसान धीर सिंह का शव गांव के ही पास तालाब में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायर्ड की टीम ने मौके पर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मृतक बुजुर्ग किसान के परिजनों ने मौके पर हंगामा करते हुए धीर सिंह की हत्या करने की आशंका जताई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।