मुजफ्फरनगर। किसान मजदूर संगठन पूरन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न किसान समस्याओं के साथ ही देहात क्षेत्र में जनसमस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की।

ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम चंद्रभूषण सिंह को दिए गए ज्ञापन में किसान मजदूर संगठन पूरन के पदाधिकारियों ने तितावी चीनी मिल से धनसैनी-नसीरपुर-लड़वा व कुल्हेड़ी मार्ग के निर्माण की मांग की। आवारा गोवंश की धरपकड़ के साथ ही सभी गांवों के तालाबों में जलनिकासी सही कराए जाने की भी मांग की गई। इसके साथ ही चकबंदी विभाग में कार्यरत ऐसे लेेखपाल व कानूनगो का स्थानांतरण किए जाने की भी मांग की गई, जिन्हें एक ही गांव में तीन साल से अधिक समय तैनात हुए हो चुका है। बुढ़ाना की भैंसाना शुगर मिल का बकाया भुगतान कराए जाने, किसान सम्मान निधि सभी के बैंक खातों में पहुंचाए जाने, हिंडन नदी में खतौली गंगनहर से पानी पहुंचाए जाने के साथ ही पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर लिंक मार्ग बनवाए जाने की भी मांग की गई। वहीं, नसीरपुर-धनसैनी-तितावी मार्ग और धौलरा से जसोई-नंगला पिथौरा, पीपलहेड़ा व थानाभवन मार्ग की जल्द मरम्मत कराए जाने की भी मांग की गई।