मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में हिंद मजदूर किसान समिति की राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आज आयोजित महापंचायत की तैयारियां पूरी हो गई हैं। हालांकि जहां 5 सितम्बर को हुई महापंचायत में 10 बजे तक पूरा राजकीय मैदान भर चुका था, वहीं आज की महापंचायत में 10 बजे मैदान खाली पडा रहा। महापंचायत में दोपहर तक भीड आने की उम्मीद है। महापंचायत के चलते राजकीय इंटर कॉलेज के आसपास भारी फोर्स तैनात की गई है।
मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत, भारी फोर्स तैनात, देखें ताजा हालात #muzaffarnagar #muzaffarnagarmahapanchayat #muzaffarnagarnews #chandramohan #farmersprotest #kisanandolan #amrishbaliyan pic.twitter.com/8zXehrs9iY
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) September 26, 2021
किसानों के मुद्दों व मांगों को लेकर हिंद मजदूर किसान समिति की रविवार को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में महापंचायत आयोजित होने जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह व प्रेस प्रवक्ता अमित ने बताया कि महापंचायत की तैयारी पूरी हो गई हैं।
महापंचायत में गन्ने का रेट बढ़ाने, समय पर भुगतान की सुविधा होने, मजदूरों व किसानों के लिए बिजली रेट आधे करने, बेसहारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान होने, किसानों के 15 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध न लगाने, किसान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीदी न जाने, आसान न्याय के लिए मेरठ में हाईकोर्ट बेंच स्थापना कराने, देश में विद्यार्थियों के लिये पढ़ाई, दवाई एक समान व साधन सहित फ्री कराने, मजदूर को काम और काम का उचित समय पर दाम का अधिकार होने, मजदूर को वृद्ध पेंशन दोगुनी मिलने आदि मांगों पर चर्चा की जाएगी।
पंचायत की सफलता के लिए शनिवार को भी कार्यकर्ताओं ने जिले में जनसंपर्क किया और किसान-मजदूरों से महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। प्रेस प्रवक्ता अमित ने कहा कि महापंचायत ऐतिहासिक होगी। महापंचायत में किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए हिंद मजदूर किसान समिति के आधार व आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन, गठवाला खाप चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह व त्यागी समाज के अध्यक्ष संजीव त्यागी उपस्थित रहेंगे।
शनिवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश शुरू हो गयी जो रात तक होती रही। बारिश ने महापंचायत आयोजकों की चिंताएं बढ़ा दी। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में बारिश का पानी भर जाने के कारण महापंचायत में आने वाले किसान मजदूरों को होने वाली परेशानी को देखते हुए महापंचायत स्थल पर स्वयंसेवक पानी निकालने का प्रयास करते रहे।