मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में आज हाईवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाई जा रही है। इससे पहले भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली जाने वाले रास्तों पर आज ट्रैक्टर खड़े कर किसान अपना हक मांग रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से किसान ट्रैक्टर लेकर खड़े किए गए हैं। एक तरफ से वाहन चल रहे हैं।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ट्रैक्टर श्रृंखला में शामिल होने के लिए रामपुर तिराहा पहुंचे हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं किसानों के हाईवे जाम से दिल्ली मेरठ हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। जगह जगह जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। बता दें कि पिछले चार घंटे से हाईवे किसानों के कब्जे में है।
किसान सुबह 11 बजे हाईवे पर पहुंचे हैं और शाम चार बजे तक वापस चले जाएंगे। किसानों का कहना है कि सरकार ने गांव, गरीब, मजदूरों के खिलाफ गलत फैसले दिए हैं। यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों का ताजा उदाहरण सबके सामने हैं। अग्निवीर भर्ती का विरोध है। ड्राइवरों के खिलाफ लाया गया फैसला गलत है।
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर श्रृंखला के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। हाईवे के सभी थानों की पुलिस को सुरक्षा व व्यवस्था बनाने के लिए आदेश किए गए हैं। वहीं किसानों ने अपने ट्रैक्टर हाईवे पर लाकर खड़े कर दिए हैं।