शामली। शामली में किसान आंदोलन को धार देने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने भी कमर कस ली है 8 दिसंबर को भारत बंद को सफल बनाए जाने के लिए बुलाए गए भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने आगामी रणनीति बनाते हुए व्यापारी संगठनों से संपर्क साधा और भारत बंद को सफल बनाए जाने का अनुरोध किया है। केंद्र से किसानों की तीन काले कानूनों को लेकर बुलाई गई बैठक बेनतीजा होने के बाद देश के लगभग सभी छोटे-बड़े 40 किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है जिसके तहत पूरे देश में सभी छोटे-बड़े संगठनों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किसान संगठनों की टीमों को सक्रिय करते हुए रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए हैं । रविवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक मुजफ्फरनगर बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप पवार ने बताया कि काले कानूनों के विरोध और 8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन में सभी व्यापारी संगठनों से संपर्क साधा जा रहा है और अपने अपने प्रतिष्ठानों को स्वयं इच्छा से ही बंद रखने की अपील की जा रही है। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि किसान व्यापारियों के साथ भी काम करता है और आज यह आंदोलन किसानों के जीने मरने का प्रश्न बन चुका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में व्यापारी नेता अंकित से संपर्क किया गया है उन्होंने बताया कि भारत बंद के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एक निश्चित स्थान पर खड़े होकर मुख्य बाजार से निकलते हुए गुरुद्वारा चौक पर जाकर चक्का जाम करेंगे। इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थानाभवन वाले चौराहे पर शांतिपूर्वक धरना देंगे। जिसमें केवल एंबुलेंस की गाड़ियों, स्कूली वाहनों को निकाला जाएगा।