मुजफ्फरनगर। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से फसलों को भी पानी की कमी महसूस हो रही है और इसका सबसे बड़ा कारण बारिश का ना होना भी है । इंद्र देवता लगातार रूठे हुए हैं, जिसके चलते बारिश नहीं हो रही है और किसान भी परेशान है। फसलों में पानी न आने से फसलें भी मुरझा गई हैं, क्षेत्र के ग्रामीणों ने इंद्र देवता को मनाने के लिए आज भंडारा किया गया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचेंडा कलां में शनिवार को ग्रामीणों ने बाईपास पर पुल के नीचे भंडारा किया गया। भंडारे का उद्घाटन पुरकाजी क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया । पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल का अर्जुन पहलवान, बिजेंद्र मुखिया, नकुल चौधरी, मुल्कराज उपाध्याय आदि ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि प्रमोद उटवाल ने फीता काटकर भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के आयोजन में अर्जुन पहलवान, बिजेंद्र मुखिया, नकुल चौधरी प्रधान, मुल्कराज उपाध्याय अमित चौधरी, नरेश हलवाई, विकास शर्मा, सूरजमल प्रजापति, सुखबीर पाल, अजीत कुमार, राजकुमार, बाबूराम, कृष्णपाल सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।