बागपत। बामनौली गांव में मंगलवार को डीएम व डीडी चकबंदी के आदेश पर सीओ चकबंदी कुंवर मोहम्मद तहसील की टीम को लेकर किसान ब्रजराज को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने गए थे। इस दौरान उन्होंने दोघट पुलिस को भी मौके पर बुला रखा था। वह जमीन की पैमाइश कराकर ब्रजराज को कब्जा दिलाने के लिए निशानदेही करने लगे, तभी गांव के राधेश्याम व उसकी पुत्रवधू वीका भी वहां पर पहुंच गए।
दोनों ने चकबंदी कर्मचारियों पर जमीन की सही ढंग से पैमाइश कराए बिना कब्जा दिलाने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। उसके बाद भी टीम कार्रवाई करती रही तो दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका करीब दो घंटे तक उपचार किया। इसके बाद गांव के काफी लोगों ने एकत्र होकर उनको वहां से रेफर करने की बात कही। बड़ौत सीएचसी से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत सामान्य बनी हुई है।