सहारनपुर जनपद के बेहट में दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर रविवार की रात ढाई बजे खनिज का परिवहन करने वाले दो डंपरों की टक्कर हो गई। हादसे में खाली डंपर के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि खनिज लेकर जा रहे डंपर के दो चालक गंभीर रूप के घायल है। इनमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उधर, मृतक के शव का पंचायतनामा भरने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है।
हादसा हाईवे पर गांव बाबैल बुजुर्ग के पास हुआ। खनिज से भरा डंपर सामने से आ रहे खाली डंपर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों डंपर के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मोहम्मद उसामा पुत्र इंतजार अली निवासी गांव निर्धाना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे डंपर के चालक इस्तखार उर्फ काला व महरोज निवासी गोधना थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें मेहराज की हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक हादसे से संबंधित तहरीर नहीं मिली है।