मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस की देर रात सिमर्थी रोड पर बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल से पुलिस ने एक तमंचा व बाइक बरामद की है। रात्रि में छपार थाना प्रभारी सतपाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। सिमर्थी रोड के पास दो बाइक सवार संदिग्ध को देखकर पुलिस ने उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो अचानक उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश फिरोज खान उर्फ सूरज निवासी लाहरा कामनगर थाना हयातनगर जिला संभल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घायल से एक तमंचा व बाइक बरामद की गई है। उसके साथी की तलाश कराई जा रही है। घायल बदमाश पुरकाजी से चोरी के मामले में वांछित चल रहा था।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में पुलिस व बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तमंचा...