ग़ाज़ियाबाद।   मसूरी क्षेत्र के निगरावठी की रहने वाली अंशिका क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। उनका आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम कुशवाहा उन पर बच्चों को पढ़ाने का दबाव बनाती है। जबकि उनका कार्य केवल कंप्यूटर ऑपरेटर का है। मामले में उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो पूनम कुशवाहा ने उनकी पिटाई की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं परेशान होकर उन्होंने मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।