मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के मोरना में बुधवार की रात मेडिकल स्टोर पर खड़े फाइनेंसर प्रवीण कुमार (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से छछरौली गांव निवासी प्रवीण कुमार (42) मोरना कस्बे में किराए पर परिवार से अलग अकेला रहता था। मोरना में ही वह फाइनेंस का काम भी करता था। बुधवार रात वह जानसठ रोड स्थित मेडिकल स्टोर पर खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और स्टोर पर खड़े प्रवीण की कमर में सटाकर गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर बाइक से ही फरार हो गए।

वारदात के बाद बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानें बंद हो गई। भतीजा रवित आसपास के लोगों की मदद से घायल प्रवीण को लेकर भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ भोपा गिरिजा सिंह जांच के लिए मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

एसपी देहात का कहना है कि जांच की जा रही है। प्रवीण कुमार छछरौली में अपने हिस्से की जमीन बेचकर मोरना में किराए पर रह रहा था। परिवार में तीन बेटियां हैं। पत्नी से भी उसका मनमुटाव चला आ रहा था।