मुजफ्फरनगर। शराब पीने से रोकने पर नाराज युवक ने खुद को गोली मार ली। लहूलुहान हालत में परिजनों ने उसे भोपा सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव गंगदासपुरपुर निवासी भानू (24) बुधवार को शराब का सेवन कर रहा था। इसी दौरान परिजनों ने भानू को शराब पीने से मना कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद उसने खुद को गोली मार ली। लहूलुहान हालत में भानू को आनन फानन में भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भोपा गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने परिजनों से जानकारी लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।