सहारनपुर। राजस्व बढ़ाने पर परिवहन निगम का खासा जोर है। रोडवेज बस में यात्रियों से किराया लेकर टिकट न देने वाले परिचालकों पर सख्ती बढ़ा दी है। एक बस में 10 से अधिक यात्री चेकिंग के दौरान बिना टिकट मिले तो परिचालक पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

सहारनपुर परिवहन निगम परिक्षेत्र में छह डिपो संचालित हैं। इनमें सहारनपुर, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, खतौली, शामली और गंगोह हैं। इन डिपो में 444 निगम और 133 अनुबंधित बसें हैं। 577 रोडवेज बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों में यात्रियों की टिकट चेकिंग के लिए प्रवर्तन दल गठित है, जो समय-समय पर चेकिंग करता रहता है। चेकिंग के दौरान कई बार यात्री बिना टिकट मिल भी चुके हैं। जिस पर किराए से 10 गुना जुुर्माना लगाकर वसूला गया। यदि किसी बस में चेकिंग के दौरान 10 से अधिक यात्री बिना टिकट मिलते हैं या फिर जानबूझकर परिचालक ने टिकट नहीं काटा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बस में 10 से अधिक यात्री के बिना टिकट मिलने पर परिचालक पर एफआईआर कराने का प्रावधान है।