मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर पुराने टायरों को जलाकर तेल निकालने वाली महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज फैक्टरी में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर मखियाली के पास नई मंडी निवासी रेनू पाल की पुराने टायरों को जलाकर तेल निकालने की फैक्टरी है। वहां रात में दो मजदूर मौजूद थे। देर रात वहां पुराने टायरों में आग लग गई। सूचना तुंरत दमकल विभाग को दी गई, तब टीम पानी से लदे दो टैंकर लेकर मौके पर पहुंची। टीम ने आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की।

टायरों में लगी आग की लपटों को देखकर दमकल विभाग टीम ने बिंदल, मीनू व सिल्वर टोन पेपर मिल से पानी से लदे टैंकर मंगाए। इसके बाद आग को बुझाया गया। आग बुझाने में टीम को ढाई घंटे लगे। एफएसओ आरके यादव ने बताया कि आग से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। फैक्टरी उनके यहां रजिस्टर्ड नहीं है। फैक्टरी मालिकों को नोटिस दिया जाएगा।

फैक्टरी मालिक के भाई दीपक ने बताया कि फैक्टरी को पिछले दस दिन से बंद किया हुआ था। रात में मजदूर संभवत: ठंड में हाथ तापने के लिए आग जलाए हुए थे। इसी दौरान आग लग गई, उन्हें लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने फैक्टरी के सभी कागजात पूरा होना बताया।