
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में जानसठ रोड पर स्थित ओम पैराडाईज के एक फ्लैट में बीती रात शार्टसर्किट के चलते भयंकर आग लग गई। आग के कारण फ्लैट का लाखों रुपये की कीमत का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकलकर्मियों ने कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सोसायटी के लोगां ने एकजुट होकर आग थामने के प्रयास किया तथा उसे दूसरे फ्लैटों तक जाने से रोका।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित ओम पैराडाइज के ए-ब्लॉक में फर्स्ट फ्लोर पर नई मंडी के मूल निवासी मंजिल गुप्ता फ्लैट की स्वामी हैं। इन्होंने फ्लैट को जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर मैनेजर चौरसिया को फ्लैट किराये पर दिया हुआ है। शाम करीब चार बजे वे परिवार के साथ फ्लैट बंद कर कहीं गए थे। इसी दौरान शाम करीब सात बजे फ्लैट के सर्किट बोर्ड में शॉर्टसर्किट होने से आग लग गई। फ्लैट से धुआं निकलते देख सोसाइटी मेंबर ने उन्हें फोन कर बुलाया, जिसके बाद फ्लैट खोलकर सोसाइटी के विकास ठाकुर, शतांशु अग्रवाल व पंकज कुमार आदि ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सर्किट बोर्ड से निकली चिंगारी ड्राइंगरूम में रखे सोफे तक जा पहुंची और आगे बढ़ते हुए पूरे फ्लैट को आग ने चपेट में ले लिया। यह देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिस पर तीन गाड़ियों के साथ सीएफओ रमाशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और कॉलोनी वालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
उधर, सोसाइटी के अन्य लोगों ने संबंधित फ्लैट के आसपास के फ्लैटों को खाली कराते हुए आग आगे न बढ़े इसके पुख्ता इंतजाम किए। इसी दौरान बेडरूम में लगे एसी का कंप्रेसर आग से ब्लॉस्ट होने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर गैस पाइप लाइन कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर जा पहुंचे और मुख्य गेट से गैस सप्लाई बंद कर आग को बढ़ने से रोका। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा फ्लैट और उसमें मौजूद लाखों का माल जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
धमाकेदार ख़बरें
