मोदीपुरम। मोदीपुरम पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर रुड़की रोड पर प्रोपर्टी डीलर आदित्य चौहान से हुए विवाद में कुछ आरोपियों ने शनिवार को फायरिंग कर दी। बीच बचाव में आए प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में काम करने वाले दीपक के सीने में गोली लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी सतनाम नागर, निशु वसूटा, दीपेंद्र चौहान, भूरा व एक अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है। देर रात पुलिस मुठभेड़ में दीपेंद्र घायल हो गया। दीपेंद्र और निशु को गिरफ्तार कर लिया है।
मूलरूप से शाहजहांपुर निवासी दीपक पिछले कई साल से रुड़की रोड स्थित डौरली में किराए पर रहता है। वह राजमंदिर मंडप के पास प्रोपर्टी डीलर आदित्य चौहान के ऑफिस पर कार्य करता है। बताया गया है कि शनिवार को सतनाम नागर के साथ चार अन्य आरोपी कार में सवार होकर उनके कार्यालय के बाहर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। कुछ ही देर में एक व्यक्ति कुछ युवकों के साथ पहुंचा और पिस्टल से फायरिंग कर दी। आरोपियों ने लगभग चार राउंड फायर किए।
गोली दीपक को लग गई, जिस कारण वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। फायरिंग की घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने घायल को कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से दीपक को सुशीला जसवंतराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस की तीन टीम लगाई गईं हैं। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाकी की तलाश जारी है, जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
एसपी सिटी ने बताया कि जांच में पता चला है कि सतनाम नाम का व्यक्ति ब्याज का कार्य करता है। लेनदेन को लेकर उसकी प्रोपर्टी डीलर से उसकी कहासुनी हुई। बाद में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सतनाम ने फायरिंग की। इसी दौरान दीपक को गोली लग गई। लेनदेन के संबंध में हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। टीम ने मौके से कारतूस के खोखे आदि बरामद किए हैं। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।