मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में डीजे पर डांस के दौरान दबंगों ने भाजपा नेता पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इसके बाद भाजपा नेता पर राइफल तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दहशत में आए भाजपा नेता ने सुबह थाने पहुंचकर तहरीर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। लडपुरा गांव के रहने वाले मोहम्मद निसार ने बताया कि वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं। निसार के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात उनके मोहल्ले में डीजे बज रहा था।
इसी दौरान दूसरे मोहल्ले में रहने वाला बिलाल गाजी अपने भाइयों और कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया और डीजे पर डांस करने लगा। इसी बीच निसार ने उनका विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने निसार के ऊपर पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बचे।
इसी दौरान आरोपी का एक भाई घर से लाइसेंसी राइफल भी उठा लाया। निसार के ऊपर राइफल तानकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उधर, यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह थाने पहुंचे निसार ने आरोपियों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर दी है।