मुजफ्फरनगर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां टोल प्लाजा पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों के डांस का वीडियो वायरल कर दिया गया और वायरल वीडियो का विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
छपार टोल प्लाजा पर महिला कर्मियों का वीडियो प्रसारित करने का विरोध करने पर आरोपियो ने फायरिंग कर दी। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं से दुर्व्यवहार व टोल प्रबंधक के साथ गालीगलौज की गई । पीडित पक्ष ने एक दर्जन आरोपियो के विरुद्ध फायरिंग, जातिसूचक टिप्पणी व छेड़छाड़ की तहरीर दी है।
दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर स्थित छपार टोल प्लाजा के प्रबंधक पीयूष कुमार का गत 5 अक्टूबर को टोल कर्मचारियों के द्वारा जन्मदिन मनाया गया। किसी ने महिला कर्मचारियों के डांस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रशारित कर दिया। रविवार को महिला कर्मी प्रबंधक के कार्यालय में उलाहना देने पहुंचे। तभी वहां पर आरोपी कर्मचारी सुमित निवासी गांव तेजलहेडा, सोनू व कुलदीप रेत्तानगला ने अपने एक दर्जन साथियों को बुला लिया। आरोपियो ने प्रबंधक के कार्यालय में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे प्रबंधक व दलिल महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व जातिसूचक टिप्पणी भी की। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई। तब तक आरोपी फरार हो गए। पीडित पक्ष ने तीन नामजद व आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले, जाति सूचक टिप्पणी, छेडछाड की तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने बताया कि महिलाओं का वीडियो प्रसारित कर दिया, विरोध करने पर टोलकर्मियों ने आपस में ही फायरिंग कर दी। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।