मुजफ्फरनगर। गांव नन्हेड़ा में नाली पर किए जा रहे पुलिया निर्माण के विवाद को लेकर पहुंचे अफसरों के सामने ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने हड़कंप मच गया। संघर्ष में पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा में ग्राम प्रधान द्वारा एक नाली के ऊपर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। गांव के ही कुछ लोग इस पुलिया का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में निर्माण कार्य रुकवाने के लिए एसडीएम जानसठ के यहां शिकायती पत्र देकर पुलिया बनने से उनके खेतों में जलभराव होने की आशंका जताई थी। शिकायत पर शनिवार को तहसील से कानूनगो व लेखपाल पुलिस टीम को साथ लेकर गांव में पहुंचे थे। तहसील अफसरों द्वारा पुलिया निर्माण का निरीक्षण किए जाने के दौरान ही दोनों पक्षों में इसे लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और अफसरों के सामने ही उनके बीच जमकर संघर्ष हो गया।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर थाने जाने के लिए कहा। संघर्ष में एक पक्ष से मोहनवीर, मोहित व नवीन और दूसरे पक्ष से लक्ष्य और विकास घायल हुए, जिन्हें सीएचसी ले जाकर उपचार दिलाया गया। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।