मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में रालोद मुखिया दो दिनों के भीतर 21 नुक्कड़ सभाएं करेंगे। नुक्कड़ सभाओं के रूप होने वाली ये जनसभाएं लगातार चलेंगी। 20 नवंबर को 11 और 21 नवंबर को 10 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा।
नामांकन के साथ ही रालोद ने गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार को गति देना शुरू कर दिया है। खतौली सीट से सपा-रालोद और आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में रालोद मुखिया जयंत चौधरी दो दिन तक अलग अलग गांव में 21 नुक्कड़ सभाएं करेंगे। रालोद ने जयंत चौधरी का 2 दिन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के अनुसार पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी का 20 और 21 नवंबर को काफी व्यस्त कार्यकम रहेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रत्याशी मदन भैया के हक में गठबंधन के सभी नेता बड़ी तल्लीनता से जुटे हैं।
रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि 20 नवंबर को रालोद मुखिया खतौली विधानसभा क्षेत्र के 11 गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को 10 बजे अखलाकपुर में नुक्कड़ सभा होगी। जिसके आधा-आधा घंटे के अंतराल पर गांव वाजिदपुर कवाली, पिमौड़ा, राटौर, जंधेड़ी, चित्तोड़ा, नंगला मुबारिक, नंगला कबीर, मंदौड़ और एक घंटा बाद 3.30 बजे बेहड़ा आस्सा और 4 बजे सिखेड़ा में नुक्कड़ सभा होगी। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को सुबह 10 बजे फुलत, 11 बजे नंगली और 11.30 पर मथेड़ी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा। जबकि नावला में अपरान्ह 1.30 बजे, भैंसी में 2.30, खानपुर में 3.30 और हुसैनपुर बोपाड़ा में 4.00 बजे जबकि घासीपुरा में 4.30 बजे और बेगराजपुर में 5 बजे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा।