मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में थाना कोतवाली नगर द्वारा लोगो को जबरन डरा धमका कर उनके चल रहे मामलों का फैसला कराने के लिए वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोच लिया है।

दरअसल आपको बता दें कि फर्जी पत्रकारों द्वारा फैसला कराने के लिए अवैध वसूली करना व जबरन घर में घुसकर इन आरोपियों के द्वारा फर्जी झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने के मामले में थाना कोतवाली ने चार अभियुक्त गण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें तीन अभियुक्तों को इस मामले में पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था वहीं इस मामले में एक अन्य अभियुक्त सुमित पुत्र सुशील निवासी केवलपुरी को पुलिस ने अस्पताल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।