मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एसबीआई के अधिकारी के घर लाखों की चोरी हो गई। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आदर्श कालोनी निवासी राजेश कुमार अंसारी रोड स्थित एसबीआई शाखा में चीफ एसोसिएट हैं। उनका बेटा पीयूष दूसरे शहर में नौकरी करता हैं। दो दिन पहले वह अपनी पत्नी व छोटे बेटे के साथ घर पर ताला लगाकर पीयूष के पास गए थे। रविवार को उनके पडोसियों ने घर के ताले टूटे होने की सूचना उन्हें दी तो वह देर रात घर वापस पहुंच गए।
घर पर उनके घर के मुख्य दरवाजे के अलावा अंदर कमरे तथा अलमारी के भी ताले टूटे मिले। अलमारी में रखे एक लाख तीस हजार रुपये व पीयूष की पत्नी के लगभग दस लाख की ज्वैलरी गायब मिली। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी गई हैं। मंडी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि पीडित परिवार ने घर की चाबी पडोसियों को दी थी। मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।
उधर, कस्बा भोकरहेड़ी-मोरना मार्ग पर एक रात में तीन जगह चोरी होने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। पीड़ितों ने पुलिस से घटनाओं के राजफाश की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी राजीव ने शुकतीर्थ चौकी पर तहरीर देकर बताया कि कस्बा भोकरहेड़ी में सरकारी ट्यूबवेल के पास पोल्ट्री फार्म है। सोमवार की सुबह जब वह अपने पोल्ट्री फार्म पर गया तो फार्म के कमरे का ताला टूटा हुआ मिला।
कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे से इन्वर्टर बैट्री, छत का पंखा गायब मिला। वहीं, कस्बा भोकरहेड़ी बस स्टैंड के पास अमित मिस्त्री की ट्रैक्टर रिपेयर की दुकान से रात्रि में चोरों ने दो बैट्री चोरी कर ले गए। इसके अलावा कस्बे में ही सचिन के मकान में सेंधमारी कर मोटर से तार चोरी भी कर लिया। एक ही रात में तीन जगह हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने एसएसपी से घटना के राजफाश कराने की मांग की है।