मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। खरड़ गांव के मां शाकंभरी देवी मंदिर में पुजारी से लूटपाट के मामले का खुलासा न होने से संत समाज में रोष है। उन्होंने जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस घटना को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर में संत समाज व ग्रामीणों की पंचायत हुई थी। सीओ फुगाना देवव्रत वाजपेयी व इंस्पेक्टर फुगाना जोगेंद्र सिंह पंचायत में पहुंचे थे। सीओ ने पंचायत में घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 दिन का समय मांगा। पंचायत में साधुओं ने चेतावनी देते हुए कहा था कि जल्द खुलासा न होने पर संत समाज आंदोलन करेगा। साधु त्रिवेणी गिरी, भूषण गिरी, ज्ञान गिरी व सर्वेश गिरी आदि ने कहा कि 5-6 बदमाशों ने महंत की पिटाई कर मंदिर में डकैती डाली थी। फुगाना पुलिस ने इस घटना को चोरी में दर्ज किया है। घटना के 7 दिन बीतने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हुआ। पुलिस ने इस घटना में दो आरोपियों को जेल भेजा है। उनसे पूछताछ व बरामदगी नहीं की गई। चेतावनी दी कि घटना का सही खुलासा कर नकदी व माता के सोने के आभूषण की बरामदगी न की तो संत समाज आंदोलन करेगा। मंदिर परिसर में शनिवार को ग्रामीण हरपाल सिंह, महावीर सिंह, ब्रह्म सिंह, बुध सिंह, सुखबीर सिंह व रमेश चंद आदि मौजूद रहे।